गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला कांग्रेस पार्टी की ओर से उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती पखवाडे के तहत विचार गोष्ठी का आयोजित की गई। ब्लाक कांग्रेस कमेटी दशोली की ओर से आयोजित गोष्ठी में राज्य निर्माण के समय से लेकर वर्तमान दौर में उत्तराखंड के सामने आई चुनौतियों, जन आकांक्षाओं और राज्य के भविष्य के स्वरूप पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे।

वक्ताओं  ने कहा कि प्रदेश की पहली निर्वाचित सरकार के मुख्यमंत्री स्व. नारायण दत्त तिवारी के कार्यकाल में उत्तराखंड ने अभूतपूर्व विकास किया। उस दौर में लागू योजनाओं की बुनियाद पर आज का आधुनिक उत्तराखंड खड़ा है। छोटे और पर्वतीय राज्य की अवधारणा को साकार करने के लिए कांग्रेस सरकारों ने अनेक दूरदर्शी निर्णय लिए। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पर्यटन और धार्मिक व साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में कई महत्वाकांक्षी योजनाएं लागू की गईं। कहा कि मौजूदा समय में प्रदेश युवाओं और महिलाओं के सपनों के विपरीत दिशा में जा रहा है। भूमाफियाओं का बढ़ता दबदबा, बिगड़ती कानून व्यवस्था, पेपर लीक और पलायन जैसी समस्याएं गंभीर चिंता का विषय हैं। अब समय आ गया है कि राज्य आंदोलन के शहीदों और आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए सबको दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट होना होगा।

यह भी पढ़ें :  ई-रिक्शा संचालन को लेकर परिवहन विभाग की अहम बैठक, SOP के पालन के निर्देश

इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद सिंह सजवाण, जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, पीसीसी सदस्य अरविंद नेगी, सुरेश डिमरी, महिला जिलाध्यक्ष ऊषा रावत, जिला महामंत्री संदीप झिंक्वाण, नगर अध्यक्ष पीपलकोटी शैलेंद्र नेगी, महिला ब्लाक अध्यक्ष पूनम रावत, महिला जिला उपाध्यक्ष यशोदा टोलिया, नगर महामंत्री मदन लोहानी, न्याय पंचायत अध्यक्ष महिपाल सिंह रावत, रूद्रसिंह भंडारी, बूथ अध्यक्ष पूर्व सैनिक शिवसिंह बिष्ट, सेक्टर अध्यक्ष प्रकाश डंडरियाल, सुनील नाथन,  क्षेत्र पंचायत सदस्य कैलाशचंद्र आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *