कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार के मेयर शैलेन्द्र सिंह रावत द्वारा आज ब्रहमपुरी बालासौड़ वार्ड-24 एवं भूपेंद्र सिंह कॉलोनी, कौडिया क्षेत्र में प्रगतिशील सड़क निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मेयर रावत ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, प्रयुक्त सामग्री एवं कार्यप्रणाली का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी सड़क निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध रूप से पूर्ण किए जाएं, ताकि नागरिकों को दीर्घकालिक सुविधा प्राप्त हो सके। मेयर  रावत ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता या निम्न गुणवत्ता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्यों में जनसुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सांकरी में केदारकांठा शीतकालीन महोत्सव का किया शुभारंभ

इसके साथ ही मेयर ने कोटद्वार की जनता से भी अपील की कि यदि नगर निगम क्षेत्राधीन किसी भी सड़क निर्माण कार्य में त्रुटि या अनियमितता पाई जाती है, तो उसकी सूचना तुरंत नगर निगम को दें ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके। रावत ने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य शहर में गुणवत्तापूर्ण विकास कार्यों को बढ़ावा देना है, और इसके लिए जनसहभागिता एवं पारदर्शिता को सर्वोपरि रखा जाएगा। इस अवसर पर नगर आयुक्त पी. एल शाह , कनिष्ठ अभियंता कृष्णपाल, विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र नेगी एवं स्थानीय जनता उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना एवं ग्रामोत्थान परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में एम.टी.पी. स्किल सेंटर पर उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *