गोपेश्वर (चमोली)। चमोली के पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने भराडीसैण तथा गैरसैण का दौरा कर पुलिस विभाग के निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए गुणवत्ता बनाए रखने पर जोर दिया। एसपी पंवार ने भराडीसैण तथा गैरसैण में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन पुलिस लाइन भराड़ीसैंण, गैरसैण थाना भवन, फायर यूनिट भवन निर्माण का जायजा लिया। कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को उन्होंने निर्माण कार्यो में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश देते हुए निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने गैरसैण थाने और अभिसूचना कार्यालय का भी निरीक्षण किया। प्रशासनिक दक्षता का आंकलन करते हुए उन्होंने थाने के मुख्य कार्यालय, मालखाना, बैरक, भोजनालय, सीसीटीएनएस कक्ष, हवालात, महिला हेल्प डेस्क समेत थाना परिसर एवं आवासीय इलाके का भी जायजा लिया।

यह भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री धामी ने लेखक गाँव में अटल स्मृति व्याख्यान माला–2025 में किया प्रतिभाग, अटल प्रेक्षागृह का लोकार्पण

साफ-सफाई’ व्यवस्था को प्राथमिकता बताते हुए एसपी ने थाना परिसर और आवासीय क्षेत्र को स्वच्छ एवं व्यवस्थित बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान थाने में रखे गए सभी महत्वपूर्ण रजिस्टरों एवं अभिलेखों का बारीकी से अवलोकन किया गया। अभिलेखीकरण को नियमों के अनुरूप व्यवस्थित और पूर्णतः अद्यतन बनाए रखने तथा नियमित मॉनिटरिंग करने को कहा गया। माल मुकदमाती और लावारिस मालों की भौतिक स्थिति का परीक्षण करते हुए पंवार ने मालों के सुरक्षित रख-रखाव के साथ ही एमवी एक्ट एवं अन्य लावारिस मालों के शीघ्र एवं नियमानुसार निस्तारण की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें :  डीएम सविन बंसल के निरीक्षण का असर; आईएसबीटी पर निकासी गेट खुला; पार्किंग निर्माण प्रारंभ

पुलिस अधीक्षक पंवार ने महिला हेल्प डेस्क की पत्रावलियों की समीक्षा करते हुए महिलाओं से संबंधित शिकायतों में अत्यधिक संवेदनशीलता, त्वरित प्रतिक्रिया और प्रभावी निस्तारण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर बल दिया। सीसीटीएनएस एवं अन्य ऑनलाइन पोर्टलो की कार्यप्रणाली की जानकारी लेते हुए ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई कर डेटा को नियमित रूप से अपडेट रखने के निर्देश दिए। अभिसूचना कार्यालय गैरसैंण में सूचना संकलन एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं से संबंधित कार्यों का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक आनन्द सिंह रावत, प्रभारी निरीक्षक कुलदीप रावत, यातायात उप निरीक्षक दिगम्बर उनियाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  VELMED Hospital, Dehradun में स्ट्रोक से बचाव के लिए जटिल सर्जरी सफल

The post निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर रहेगा जोर – एसपी सुरजीत सिंह पंवार appeared first on badhtabharat.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *