• जिला मुख्यालय नई टिहरी में पदयात्रा का आयोजन
  • सरदार @150 यूनिटी मार्च एक भारत, आत्मनिर्भर भारत 

टिहरी : राष्ट्रीय सेवा और एकता की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से मंगलवार को जिला मुख्यालय नई टिहरी में ‘सरदार @ 150’ कार्यक्रम के अंतर्गत एक विशाल पदयात्रा का सफल आयोजन किया गया। यह पदयात्रा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों और उनके राष्ट्र-एकता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल और माय भारत (My Bharat) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल वरुणा अग्रवाल ने जिला स्तरीय पदयात्रा को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला प्रशासन, माय भारत एवं राष्ट्रीय सेवा योजना, टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में पदयात्रा का आयोजन डाइजर से बौराड़ी स्टेडियम तक किया गया।

यह भी पढ़ें :  डीएम सविन बंसल के निरीक्षण का असर; आईएसबीटी पर निकासी गेट खुला; पार्किंग निर्माण प्रारंभ

सीडीओ वरुणा अग्रवाल ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आजादी के बाद देश की विभिन्न रियासतों को एकजुट कर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की नींव रखी थी। उनके जीवन और सिद्धांतों से प्रेरणा लेकर हमें राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से आग्रह किया कि वे सरदार पटेल के मूल्यों को अपनाते हुए समाज और राष्ट्र के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं। इस मौके पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नई टिहरी मोहन सिंह रावत, एडीएम अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम संदीप कुमार, जिला महामंत्री भाजपा बलवंत रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली बच्चे एवं जन समूह मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से पहाड़ में आत्मनिर्भरता की मिसाल ग्रामसभा पाटा के कुलानंद चमोली

The post नई टिहरी में गूंजा “एक भारत श्रेष्ठ भारत” का नारा, सीडीओ वरुणा अग्रवाल ने सरदार @150 पदयात्रा को दिखाई हरी झंडी appeared first on badhtabharat.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *