कोटद्वार। वरिष्ठ नागरिक संगठन का स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान बेहतर समाज सेवा के लिए प्रकाश चंद्र कोठारी, सुनील कुमार नवानी, प्रदीप कुमार अग्रवाल, रिपुदमन बिष्ट को स्व. सुरेंद्र सिंह नेगी स्मृति सम्मान दिया गया।नजीबाबाद रोड स्थित एक बारातघर में संगठन का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। वक्ताओं ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक संगठन समाज में रहने वाले वरिष्ठ जनों के हितों को लेकर कार्य कर रहा है। इसके लिए समय-समय पर कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। बतौर मुख्य अतिथि महानिदेशक, सहकारिता विभाग डॉ मनोज कुमार ने बताया कि नौकरी के दौरान वह वरिष्ठ नागरिक संगठन के कार्यों से प्रेरित हुए और आज वह इस संगठन से जुड़कर वरिष्ठ जनों की सेवा में योगदान दे रहे हैं।
बतौर विशिष्ट अतिथि असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुषमा थलेड़ी ने कहा कि संगठन की ओर से समय-समय पर सामाजिक मुद्दे भी उठाए जाते हैं। संगठन के कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड में वरिष्ठ नागरिक कल्याण आयोग का गठन किया जाना चाहिए। इस मौके पर वरिष्ठ नागरिक संगठन की ओर से वरिष्ठ जनों के लिए कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कैरम एकल व युगल प्रतियोगिता में जयवीर सिंह रावत प्रथम, युद्धवीर सिंह रावत द्वितीय स्थान पर रहे। विक्रम सिंह बिष्ट, नवल किशोर बड़ोला, दिनेश घिल्डियाल, विनोद कुकरेती को प्रतियोगिता का सांत्वना पुरस्कार दिया गया। वहीं, संगठन ने सामाजिक कार्यों के लिए प्रकाश चंद्र कोठारी, सुनील कुमार नवानी, प्रदीप कुमार अग्रवाल, रिपुदमन बिष्ट को स्व. सुरेंद्र सिंह नेगी स्मृति सम्मान दिया। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष के. पीएल खंतवाल, रिपुदमन सिंह बिष्ट, महेंद्र कुमार अग्रवाल, केशर सिंह चौहान, केएल अरोड़ा, डॉ अतुल जोशी, महेंद्र पाल रावत, अजय पाल रावत, आशा खंतवाल, सरोजनी कुकरेती, विनोद कुकरेती, कांता सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :  लक्सर फ्लाईओवर पर पेशी के दौरान कुख्यात पर फायरिंग, दो पुलिस कांस्टेबल सहित तीन घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *