फरीदाबाद/नूंह: सर्दी के मौसम में घने कोहरे का कहर सड़कों पर दिखने लगा है। सोमवार सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हरियाणा के नूंह और फरीदाबाद क्षेत्रों में कोहरे के कारण दो अलग-अलग भीषण सड़क हादसे हुए, जिनमें दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पहला हादसा नूंह जिले में नरियाला पठकपुर गांव के पास हुआ, जहां घने कोहरे के कारण कम दृश्यता में कई वाहन आपस में टकरा गए। इस चेन रिएक्शन वाली टक्कर से कई यात्री घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर मार्ग को बहाल कराया।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड कैबिनेट में इन 11 बड़े फैसलों पर लगी मुहर

दूसरा हादसा फरीदाबाद में सीकरी के पास सुबह करीब 8 बजे हुआ। यहां घनी धुंध में तेज रफ्तार फोर्ड एंडेवर कार सड़क पर खड़े एक कंटेनर में पीछे से जा घुसा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार चालक संदीप (जयपुर निवासी) और उनके साथी की मौके पर ही मौत हो गई। साथी की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया है।

पुलिस के अनुसार, एक्सप्रेसवे से उतरते समय कार की स्पीड काफी तेज थी और कोहरे के कारण चालक खड़े कंटेनर को देख नहीं सका। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर तेज गति और कोहरे की वजह से आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी उत्तर भारत में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। अधिकारियों ने चालकों से अपील की है कि कोहरे में वाहन चलाते समय स्पीड कम रखें, फॉग लाइट का इस्तेमाल करें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *