देहरादून : उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) के तत्वावधान में पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग के छात्र-छात्राओं ने देहरादून स्थित आंचलिक विज्ञान केंद्र (विज्ञान धाम) और वन अनुसंधान संस्थान का शैक्षणिक भ्रमण किया।

विज्ञान धाम में छात्र-छात्राओं ने जैव विविधता पार्क में विलुप्त डायनासोर को देखा, वैज्ञानिक नियमों पर आधारित बाहरी इंटरैक्टिव प्रदर्शनियां, तारामंडल और फन साइंस गैलरी, हिमालय गैलरी, फ्रंटियर्स ऑफ टेक्नोलॉजी गैलरी, 3D फ़िल्म आदि का अवलोकन किया। विज्ञान धाम में छात्रों ने आकर्षक प्रदर्शनों के माध्यम से हिमालय के भूविज्ञान, भूगोल, पर्यटन, संस्कृति और पारंपरिक ज्ञान प्रणाली से संबंधित लगभग हर विषय को देखा व जाना।

यह भी पढ़ें :  15वें महाकौथिग का हुआ रंगारंग समापन

इसके बाद में छात्र-छात्राओं ने वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) का भ्रमण किया। जहां छात्रों ने वन विकास, वन संरक्षण, वन प्रबंधन, वन अनुसंधान, वन संग्रहालय, सामाजिक वानिकी, संबंधित पैथोलाजी, लकड़ी व गैर-लकड़ी वन उत्पाद और कीट विज्ञान पर आधारित रचनात्मकता और संग्रहालयों को देखा।

श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी। मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग के समन्वयक प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा ने बताया कि ऐसे यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत के नेतृत्व में विज्ञान धाम का चौमुखी विकास हुआ है, विज्ञान धाम का शैक्षिक भ्रमण छात्रों के लिए यादगार रहा, इस प्रकार की शैक्षिक यात्राओं से छात्रों में समूह में रहने का व्यवहार विकसित होता है। इस अवसर पर परिसर निदेशक प्रो. एमएस रावत ने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए कक्षा से अतिरिक्त शैक्षणिक भ्रमण बौद्धिक विकास में सहायक होता है। इस अवसर पर प्राध्यापिका सफिया हसन के नेतृत्व में छात्रों ने शैक्षिक भ्रमण किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *