नैनीताल : जनपद नैनीताल के डोला–रियाड क्षेत्र में संचालित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय को अब एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के तहत सरकारी भवन में स्थानांतरित कर दिया गया है। अब तक यह अस्पताल एक जीर्ण-शीर्ण एवं किराये के भवन में संचालित हो रहा था, जिससे न केवल मरीजों को असुविधा होती थी बल्कि विभाग पर अतिरिक्त राजस्व भार भी पड़ रहा था। अब तक यह चिकित्सालय एक पुराने, किराए के भवन में संचालित हो रहा था, जहाँ सुविधाओं की कमी और संरचनात्मक दुर्बलताएं गंभीर चुनौतियां बनी हुई थीं। मरीजों को इलाज के लिए असुविधाजनक स्थितियों में आना पड़ता था। लेकिन अब यह चिकित्सालय नए सरकारी भवन में पूर्ण रूप से संचालित हो चुका है – जो लोगों तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
प्रभारी चिकित्साधिकारी की मेहनत लाई रंग
चिकित्सालय को नए सरकारी भवन में शिफ्ट कराने में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. नीतू कार्की की भूमिका सराहनीय रही है। उनके निरंतर प्रयासों और समर्पण का ही परिणाम है कि वर्षों से प्रतीक्षित यह मांग अब पूरी हो सकी। उनके अथक प्रयास, निरंतर अधिकारियों से संवाद, और लोगों के स्वास्थ्य हित के प्रति दृढ़ संकल्प ने ही इस स्थानांतरण को संभव बनाया। डॉ. कार्की के नेतृत्व में न केवल भवन परिवर्तन हुआ, बल्कि सुविधाओं को भी आधुनिक और बेहतर बनाने पर ध्यान दिया गया। स्थानीय लोगों ने भी उनके इस प्रयास की सराहना की है।
04 बेड का अस्पताल, बेहतर सुविधाओं के साथ
चार बेड वाला यह राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय अब नए सरकारी भवन में संचालित होने से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध करा रहा है। नए भवन में कुल 05 कक्ष उपलब्ध हैं, जिससे चिकित्सकीय सेवाओं को व्यवस्थित रूप से संचालित किया जा रहा है।
राजस्व की बचत और आम जनता की आसान पहुँच
सरकारी भवन में शिफ्ट होने से जहां सरकार को किराये के रूप में होने वाले व्यय से राहत मिली है, वहीं यह भवन आम जनता की पहुँच में भी स्थित है। इससे अधिक से अधिक लोग आयुर्वेदिक उपचार का लाभ उठा सकेंगे।
लगभग 25 गाँवों के ग्रामीण होंगे लाभान्वित
इस चिकित्सालय से ग्राम पंचायत डोला के रानीकोटा, देवीपुरा, सिमलखेत, बाघनी, छड़ा, जलना, रियाड, सानणा, मोतिया, पीपलखेत, बागजाला सहित लगभग 25 गांवों के ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा। अब ग्रामीणों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
नए स्थान पर पूर्ण रूप से संचालन शुरू
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय डोला/रियाड, नैनीताल अब अपने नए स्थान रानीकोटा (निकट हाट बाजार डोला) में पूर्ण रूप से संचालित हो गया है। यहाँ आयुर्वेदिक पद्धतियों से उपचार के साथ-साथ फर्स्ट एड, ब्लड प्रेशर, शुगर जांच जैसी सामान्य परीक्षण सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।
ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूती
नए भवन में स्थानांतरण से क्षेत्र में आयुर्वेदिक चिकित्सा व्यवस्था को मजबूती मिली है और यह पहल ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम साबित हो रही है।



