गोपेश्वर (चमोली)। चमोली के जिलाधिकारी गौरव कुमार ने समाज कल्याण, बाल विकास एवं प्रोबेशन विभागों की समीक्षा बैठक में लाभार्थियों तक अधिकाधिक योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर जोर दिया। डीएम गौरव कुमार की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग, बाल विकास विभाग एवं प्रोबेशन विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने संबंधित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति, लक्ष्य प्राप्ति, लाभार्थियों को  प्रदान की जाने वाली सेवाओं तथा कार्यों की गुणवत्ता पर चर्चा कर अधिकारियों को योजनाओं को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण किए जाने को कहा ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।

यह भी पढ़ें :  सांसद खेल महोत्सव का 25 गुरूवार को होगा समापन, प्रधानमंत्री करेगें संबोधित, मुख्यमंत्री विजेताओं को करेंगें पुरस्कार वितरित व उत्साहर्वधन

उन्होंने सीडीपीओ को आंगनबाड़ी केंद्रों में कराए जा रहे मरम्मत एवं सुधारीकारण कार्यों की सतत निगरानी सुनिश्चित करने को कहा। कहा कि सभी कार्य तय समय पर और मानक के अनुरूप पूरे किए जाएं। किराये के भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की सुरक्षा मानकों की नियमित जांच करने और जहां आवश्यक हो वहां सुधारात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में कुपोषित बच्चों की अद्यतन सूची तैयार कर उनकी निरंतर मॉनिटरिंग की जाए, तथा ऐसे बच्चों को योजनाओं का ग्राउंड स्तर पर प्रत्यक्ष लाभ सुनिश्चित किया जाए।

यह भी पढ़ें :  वन्यजीवों के बढ़ते आतंक पर कांग्रेस का धरना

जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं के लक्ष्य निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। अधिकाधिक पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ा जाए। कहा कि जनपद में जिन दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग या सहायक उपकरणों की आवश्यकता है, उन्हें  चिन्हित कर संबंधित योजनाओं या सीएसआर के माध्यम से सहायता दी जाए। इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी विनय जोशी, जिला समाज कल्याण अधिकारी धनजय लिंगवाल आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *