देहरादून : पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड के सभागार में दिनांक 06, 07 एवं 08 अक्टूबर, 2025 को Institute of Road Traffic Education (IRTE), फरीदाबाद एवं उत्तराखण्ड पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा प्रायोजित तीन दिवसीय कार्यशाला (Workshop on Road Safety Management) का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सड़क सुरक्षा प्रबंधन, दुर्घटना विश्लेषण एवं वैज्ञानिक अन्वेषण से सम्बंधित अद्यतन जानकारी एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना था।

कार्यशाला के प्रमुख विषय

  •  सड़क सुरक्षा के नियम और कानून
  •  केन्द्रीय मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न प्राविधान
  •  दुर्घटनाओं की विवेचनाओं और फोरेंसिक साईंस के प्रयोग
  •  यातायात प्रबन्धन और दुर्घटनाओं के वैज्ञानिक विशलेषण आदि विषयों पर गहन जानकारी
यह भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में 121 करोड़ 52 लाख 46 हजार रुपये की लागत के 13 विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

इस कार्यशाला में पुलिस विभाग के 20, परिवहन विभाग के 09 तथा सड़क निर्माण प्राधिकरणों (लोनिवि/एनएचएआई/एमसी) के 04 अधिकारियों सहित कुल 33 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

 एम.एस. उपाध्याय, आईपीएस (से.नि.), लीड फैकल्टी, IRTE के निर्देशन में उक्त कार्यशाला का संचालन डॉ रोहित बलूजा,अध्यक्ष आईआरटीई,फरीदाबाद द्वारा किया गया। उनके साथ आईआरटीई के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा सड़क सुरक्षा प्रबंधन, ट्रैफिक कानूनों की व्याख्या, दुर्घटनाओं की वैज्ञानिक जांच तथा आधुनिक तकनीकी विश्लेषण के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से व्याख्यान दिए गए।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर दीपम सेठ, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा – “सड़क सुरक्षा वर्तमान समय की एक प्रमुख चुनौती है, और इस दिशा में सभी संबंधित विभागों – पुलिस, परिवहन, एवं सड़क निर्माण एजेंसियों – के बीच समन्वित प्रयास अत्यंत आवश्यक हैं। इस प्रकार की कार्यशालाएँ न केवल हमारे अधिकारियों की तकनीकी दक्षता बढ़ाती हैं, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और प्रभावी जांच के लिए भी अत्यंत उपयोगी सिद्ध होती हैं। मैं IRTE का धन्यवाद करता हूँ, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग दिया।”

यह भी पढ़ें :  एसपी अरुणा भारती ने जीआरपी थाना लक्सर का किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए निर्देश

पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने यह भी कहा कि उत्तराखण्ड पुलिस सड़क सुरक्षा को जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित है और भविष्य में भी इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन किया जाएगा।

कार्यशाला के समापन अवसर पर नारायण सिंह नपलच्याल, पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात, उत्तराखण्ड, तथा IRTE से डॉ. रोहित बलूजा, अध्यक्ष, IRTE सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।