गोपेश्वर (चमोली)। मींग गधेरा-हंसकोटी-खैनोली मोटर मार्ग पर बुलेरो दुर्घटना में चालक की मौत गई। दुर्घटना में घायल दो लोग घायल हो गए। घटना में गंभीर रूप से एक घायल को एअरलिफ्ट कर एम्स रेफर कर दिया गया है।
गढकोट के राजस्व उपनिरीक्षक रोशन कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह साढे दस बजे बुलेरो टैक्सी मींगगधेरे से गढ़कोट आते हुए गढकोट गांव के पास लैलाछीना तोक में अनियंत्रित होकर 250 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। दुर्घटना में चालक प्रकाश सिंह (35) पुत्र बलवीर सिंह ग्राम गड़कोट की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसमें सवार दर्शन सिंह (36) तथा उनके छोटे भाई विक्रमसिंह (26) पुत्र पुष्करसिंह ग्राम ग्वाड़ लगा गढकोट घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल विक्रमसिंह की स्थिति को देखते हुए उन्हें एअरलिफ्ट कराने से पहले कुलसारी में मेडिकल टीम सीएचसी थराली द्धारा प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद उसे एअरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया। दूसरे घायल दर्शन सिंह को उपचार के लिए नारायणबगड़ अस्पताल में भर्ती किया गया है।
चिकित्सा प्रभारी डॉ नवीन डिमरी ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भी उपजिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग के लिए रेफर कर दिया गया है। मृतक चालक प्रकाश सिंह के शव का पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोमवार सुबह गड़कोट गांव के पास हुई इस दुखद घटना में गांव के एक युवक की मौत तथा दो भाइयों के घायल होने से क्षेत्र के गांवों में शोक की लहर छा गई है। विधायक भूपालराम टम्टा व ब्लॉक प्रमुख गणेश चंदोला ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
The post चमोली : मींग गधेरा-हंसकोटी-खैनोली मोटर मार्ग पर बुलेरो दुर्घटना में चालक की मौत, दो घायल appeared first on badhtabharat.
