नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप ‘1xBet’ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, अभिनेता सोनू सूद, पूर्व टीएमसी सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती समेत कई हस्तियों की संपत्तियां अस्थायी रूप से कुर्क कर ली हैं। इस मामले की अनुमानित राशि 1,000 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत यह provisional attachment order जारी किया है। कुर्क की गई संपत्तियों में अभिनेत्री नेहा शर्मा, मॉडल उर्वशी रौतेला की मां के नाम पर रजिस्टर्ड संपत्ति और बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा की संपत्तियां भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना एवं ग्रामोत्थान परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में एम.टी.पी. स्किल सेंटर पर उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन

कुर्क संपत्तियों का ब्रेकअप इस प्रकार है:

  • युवराज सिंह: 2.5 करोड़ रुपये की संपत्ति
  • रॉबिन उथप्पा: 8.26 लाख रुपये की संपत्ति
  • उर्वशी रौतेला की मां के नाम पर: 2.02 करोड़ रुपये की संपत्ति
  • सोनू सूद: 1 करोड़ रुपये की संपत्ति
  • मिमी चक्रवर्ती: 59 लाख रुपये की संपत्ति
  • अंकुश हाजरा: 47.20 लाख रुपये की संपत्ति
  • नेहा शर्मा: 1.26 करोड़ रुपये की संपत्ति

इस कार्रवाई से इस दौर में कुल 7.93 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क हुई हैं। इससे पहले मामले में शिखर धवन और सुरेश रैना से जुड़ी संपत्तियां भी कुर्क की जा चुकी हैं, जिससे कुल कुर्क राशि अब 19.07 करोड़ रुपये हो गई है।

यह भी पढ़ें :  देहरादून में नई पहल : दून बासमती और पोषक आटा उत्पादों का भव्य शुभारंभ

ईडी की जांच में पाया गया कि ये हस्तियां कथित तौर पर अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म को प्रमोट करने के लिए एंडोर्समेंट डील्स में शामिल थीं, जिससे प्राप्त धन को ‘क्राइम की आय’ माना जा रहा है। जांच अभी जारी है और आगे भी कार्रवाई संभव है।

यह मामला ऑनलाइन सट्टेबाजी और गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर सरकार की सख्ती का हिस्सा है, जहां करोड़ों भारतीय यूजर्स शामिल बताए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *