नई दिल्ली: इंडिगो एयरलाइंस का परिचालन संकट सोमवार को भी जारी रहा। खराब मौसम, ऑपरेशनल दिक्कतों और क्रू शेड्यूलिंग की समस्या के चलते देश के प्रमुख हवाई अड्डों पर बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द हुईं और देरी हुईं। सबसे ज्यादा असर दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर देखने को मिला।

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने सोमवार सुबह 6:30 बजे यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की। इसमें कहा गया कि इंडिगो की कई उड़ानों में देरी हो सकती है या वे रद्द हो सकती हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों से अपील की है कि घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का लेटेस्ट स्टेटस जरूर चेक कर लें, ताकि हवाई अड्डे पर अनावश्यक परेशानी न झेलनी पड़े। आज दिल्ली एयरपोर्ट से इंडिगो की कुल 134 उड़ानें रद्द की गईं, जिनमें 75 डिपार्चर (प्रस्थान) और 59 अराइवल (आगमन) फ्लाइट्स शामिल हैं। इसी तरह बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी इंडिगो की 127 उड़ानें रद्द हुईं।

यह भी पढ़ें :  जिला चिकित्सालय को सुविधा-संपन्न बनाने में जुटा जिला प्रशासन; 91 लाख की धनराशि निर्गत; अधिकतर कार्य पूर्ण

मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और चेन्नई समेत कई अन्य एयरपोर्ट्स पर भी इंडिगो की उड़ानों में व्यापक देरी और रद्दीकरण की खबरें हैं। यात्री सोशल मीडिया पर लगातार अपनी परेशानी साझा कर रहे हैं। कई लोग घंटों एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं और उन्हें न तो सही जानकारी मिल पा रही है, न ही वैकल्पिक व्यवस्था।

इंडिगो की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक तकनीकी खराबी, क्रू की कमी और मौसम संबंधी चुनौतियां मुख्य वजह बताई जा रही हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे फ्लाइट स्टेटस के लिए इंडिगो की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप नियमित रूप से चेक करते रहें और संभव हो तो अपनी यात्रा को कुछ दिन टालने पर विचार करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *