नई दिल्ली :  गोवा के वागाटोर बीच पर ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब में पिछले हफ्ते लगी भयानक आग से 25 लोगों की मौत के मामले में मालिक लूथरा बंधुओं ने दिल्ली की अदालत में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल की है। सेशंस कोर्ट में आज इस मामले की सुनवाई होने की संभावना है। दोनों भाइयों सौरभ और उनके भाईकी लीगल टीम के एक वकील ने इसकी पुष्टि की है।

मामले ने तब तूल पकड़ा जब दोनों आरोपी भाई घटना के तुरंत बाद मुंबई से इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट लेकर रविवार तड़के भारत छोड़कर थाईलैंड के फुकेट भाग गए। गोवा पुलिस ने 7 दिसंबर को उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी कराने के बाद सीबीआई के जरिए इंटरपोल को सूचित किया। इंटरपोल ने तत्काल थाईलैंड की सुरक्षा एजेंसियों से संपर्क साधा और दोनों की लोकेशन, पहचान व गतिविधियों की जानकारी मांगी।

यह भी पढ़ें :  जिला चिकित्सालय को सुविधा-संपन्न बनाने में जुटा जिला प्रशासन; 91 लाख की धनराशि निर्गत; अधिकतर कार्य पूर्ण

ब्लू नोटिस जारी, फुकेट पुलिस को हिरासत का निर्देश

इंटरपोल ने लूथरा बंधुओं के खिलाफ ‘ब्लू नोटिस’ भी जारी कर दिया है, जो आरोपियों की तलाश, लोकेशन ट्रैकिंग और गतिविधियों पर नजर रखने के लिए होता है। नोटिस में फुकेट पुलिस को निर्देश दिया गया है कि दोनों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर हिरासत में लें और गोवा पुलिस को सूचित करें। सूत्रों के अनुसार, थाईलैंड पुलिस दोनों की तलाश में सक्रिय है।

बीच पर बनी झोपड़ी पर बुलडोजर चलेगा

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कई रिपोर्ट्स में कहा है कि नाइटक्लब चलाने वाले लूथरा भाइयों की बीच पर बनी अवैध झोपड़ी को जल्द गिराया जाएगा। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि वागाटोर में स्थित ‘रोमियो लेन’ रेस्टोरेंट—जो कथित तौर पर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बना था—को सील कर दिया गया है। अब इसे बुलडोजर से ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। आग की चपेट में आकर नाइटक्लब सहित आसपास की संरचनाएं बर्बाद हो गईं, जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ।

यह भी पढ़ें :  धामी सरकार की सख्त निगरानी में सुरक्षित भोजन और गुणवत्तापूर्ण दवाओं की मजबूत व्यवस्था, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन में 2025 बना ऐतिहासिक उपलब्धियों का वर्ष

मैनेजर भरत कोहली गिरफ्तार, लाइसेंस उसके नाम पर

गोवा पुलिस ने सोमवार सुबह पंजाबी बस्ती, सब्जी मंडी से नाइटक्लब के मैनेजर भरत कोहली को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, भरत सौरभ लूथरा की कार भी चलाता था, जबकि उसके पिता सौरभ के पिता की गाड़ी ड्राइव करते थे। सूत्रों का कहना है कि सौरभ लूथरा ने गोवा में भरत के नाम पर ही कुछ क्लबों के लाइसेंस ले रखे थे। इसलिए नाइटक्लब के ऑपरेशनल कामकाज की जिम्मेदारी भरत को सौंपी गई थी। पूछताछ में भरत से आग लगने के कारणों और सुरक्षा लापरवाही पर सवाल किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  प्रधानमंत्री मोदी का सपना है हर युवा खेले, खेलों से बनेगा भारत विश्व में सिरमौर – त्रिवेंद्र सिंह रावत

जांच तेज, जनहानि पर सवाल

इस हादसे में 25 लोगों की मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है। आग बुझाने में देरी और सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर सवाल उठ रहे हैं। गोवा पुलिस के अलावा एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें जांच में जुटी हैं। लूथरा बंधुओं के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया तेज हो चुकी है, जबकि अदालत में उनकी अग्रिम जमानत पर फैसला आज तय होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *