गोपेश्वर (चमोली)। नंदानगर ब्लॉक के सीक गांव में भालू के हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल का श्रीनगर अस्पताल में उपचार चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार नंदानगर ब्लॉक के अंतर्गत सीक गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई। जंगल में बकरियां चराने गए चरवाह पर भालू ने यकायक हमला कर दिया। इस हमले में चरवाह मोहन सिंह (48 वर्ष) पुत्र स्व. खिलाफ सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मोहन सिंह रोज की तरह अपनी बकरियों को लेकर जंगल को गया था। इसी दौरान झाड़ियों में छिपे भालू ने उन पर पीछे से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। अन्य चरवाहों ने शोर मचाकर किसी तरह भालू को वहां से भगाया और ग्रामीणों को सूचना दी।

यह भी पढ़ें :  डीएम सविन बंसल के निरीक्षण का असर; आईएसबीटी पर निकासी गेट खुला; पार्किंग निर्माण प्रारंभ

घटना स्थल गांव से करीब 9 किलोमीटर दूर होने के कारण ग्रामीणों को वहां तक पहुंचने में काफी कठिनाई हुई। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल मोहन सिंह को 108 एम्बुलेंस की सहायता से स्वास्थ्य समुदाय केंद्र नंदानगर  पहुंचाया गया।  डॉक्टरों ने उनके सिर और शरीर पर गहरे घावों का उपचार किया। गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने मोहन सिंह को तत्काल बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर कर दिया। फिलहाल उनका उपचार श्रीनगर बेस अस्पताल में चल रहा है।

यह भी पढ़ें :  डॉ. नीतू कार्की की मेहनत लाई रंग, सरकारी भवन में शिफ्ट हुआ राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय डोला–रियाड, मरीजों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

The post भालू के हमले से मोहन सिंह जख्मी appeared first on badhtabharat.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *