- “11 वर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण अभियान” एवं सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आधारित थी प्रदर्शनी
बागेश्वर : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत केंद्रीय संचार ब्यूरो, नैनीताल द्वारा “11 वर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण अभियान” तथा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी एवं जनजागरूकता कार्यक्रम का समापन आज विकास भवन प्रांगण, बागेश्वर में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. (डॉ.) मधुलिका पाठक, प्राचार्य, राजकीय स्नातक महाविद्यालय, कपकोट उपस्थित रहीं। इस अवसर पर डॉ. निर्मित शाह, डॉ. पंकज दुबे, ए. बद्रीदत्त पांडे (राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बागेश्वर) एवं रमेश चंद्र सिंह असवाल, प्रधानाचार्य, भी उपस्थित थे।
अपने संबोधन में डॉ. निर्मित शाह ने नई शिक्षा नीति, स्टार्टअप इंडिया एवं डिजिटल इंडिया जैसे राष्ट्रीय अभियानों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को नवाचार एवं उद्यमिता की दिशा में अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। डॉ. पंकज दुबे ने “11 साल बेमिसाल” विषय के अंतर्गत भारत सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं – प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, जनधन योजना, आयुष्मान भारत आदि – की जानकारी विस्तारपूर्वक दी।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों के मध्य चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। भाषण प्रतियोगिता में हर्षिता तमता, शिक्षा उपाध्याय एवं शुभम ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में रोशन पांडे, बबीता, शिवांशु एवं गुंजन चौबे को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। “एक पेड़ माँ के नाम” पहल के अंतर्गत विकास भवन परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत ‘वंदे मातरम्’ की सामूहिक प्रस्तुति के साथ हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

The post सीबीसी नैनीताल की चित्र प्रदर्शनी संपन्न, विद्यार्थियों के मध्य चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिताएं की गईं आयोजित appeared first on badhtabharat.
