मंगलौर। रविवार को रुड़की-दिल्ली हाईवे पर गुरुकुल नारसन क्षेत्र में गुजर रही एक बारात की गाड़ियों के काफिले में कुछ वाहनों की खिड़कियों से बाराती बाहर निकलकर हुडदंग मचा रहे थे, जबकि कुछ वाहनों द्वारा हूटर का भी इस्तेमाल किया गया। प्रकरण का संज्ञान लेते हुए कोतवाली मंगलौर की चैकी नारसन पुलिस ने विभिन्न सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर उक्त काफिले में चल रहे 07 वाहनों को चिन्हित कर उनका खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के अपराध में ऑनलाइन चालान किया गया। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि हाईवे पर वाहन चलाने के दौरान खतरनाक स्टंट करना स्वयं व दूसरों के जीवन से खिलवाड़ माना जाता है। ऐसे में सभी लोग वाहन चलाते समय सावधानी बरते और स्वयं व दूसरों के जीवन को भी सुरक्षित करें।
The post हाइवे पर बारातियों की कार से बाहर निकलकर हुड़दंग मचाने वाले युवकों का पुलिस ने काटा चालान appeared first on badhtabharat.
