गोपेश्वर (चमोली)। रेलवे के टावर मे काम कर रहे एक मजदूर का शव डिम्मर और कोलाडूंग्री की सीमा से सटे धैय्या पर्वत मे मिलने से सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने टटासू-सुमल्टा मोटर मार्ग से दो किमी ऊंचाई पर झाडियों मे नग्न अवस्था सडे गले शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग भेजा गया। शव की शिनाख्त रेलवे के टावर मे काम कर रहे मजदूर एमडी फारूख पुत्र मेहर अली के रूप मे हुई है। एमडी फारूख के लापता होने की रिपोर्ट पुलिस चौकी सिमली मे 27 अक्टूबर को दर्ज करायी थी। लगातार खोजबीन करने पर शव जंगल मे मिला। शव के मिलने से क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई है। अब सभी लोगों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार बना हुआ है।
The post मजदूर का शव मिलने से सनसनी appeared first on badhtabharat.
