लैंसडाउन । जयहरीखाल ब्लाक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बरस्वार में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के तीन दिवसीय एसएमसी प्रशिक्षण का बुधवार देर शाम को समापन हो गया है। प्रशिक्षण में संकुल के अंतर्गत आने वाले रा. प्रा. वि. बरस्वार, रा. प्रा. वि. जडियाना, रा. प्रा.वि.तूनीखाल, रा. उ. प्रा. वि. तूनीखाल तथा रा. उ. मा. वि. बरस्वार के 27 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के प्रथम दिवस पर आरटीई अधिनियम 2009, विद्यालय विकास योजना, बाल अधिकार, समुदाय की भूमिका व पीएम पोषण योजना, द्वितीय दिवस पर एसएमसी व एसएमडीसी की जिम्मेदारियाँ, विद्यालय की वित्तीय व्यवस्था, बालिकाओं की शिक्षा, विद्यालयी सुरक्षा, एवं भौतिक संसाधन प्रबंधन व तृतीय दिवस पर आपदा प्रबंधन, सुरक्षा एवं साइबर सुरक्षा, समावेशी शिक्षा, विद्यालय विकास योजना के क्रियान्वयन तथा मेरी नज़र में मेरा विद्यालय आदि गतिविधियों पर जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ें :  एसपी अरुणा भारती ने जीआरपी थाना लक्सर का किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *