गोपेश्वर (चमोली)। गोपेश्वर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो किशोरों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में दो और किशोर जख्मी हुए हैं। घटनाक्रम के अनुसार बीती रात थाना गोपेश्वर को जिला चिकित्सालय से सूचना मिली की गोपेश्वर के नये बस अड्डे के समीप ब्रह्मसैण के पास एक मोटर साइकिल सड़क किनारे खडी महिंद्रा पिकप वाहन से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। दुर्घटना में चार किशोर जख्मी हो गए। थाना गोपेश्वर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से मोटर साइकिल सवारों को जिला चिकित्सालय लाया गया। डाक्टरों ने उपचार के दौरान ब्रह्मसैण निवासी महिपाल के 11 वर्षीय बेटे उज्ज्वल तथा कलीराम के बेटे 14 वर्षीय समीर को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में घायल सागर पुत्र संदीप और अमन पुत्र सूर्य भारती का इलाज चल रहा है। इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसर गया।
The post सड़क हादसे में दो किशोरों की मौत, दो घायल appeared first on badhtabharat.
