गोपेश्वर (चमोली)। दिवंगत बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा रचित भारत की सुप्रसिद्ध राष्ट्रीयगीत के 150 साल पूर्ण होने पर चमोली जिले में राष्ट्रगीत का जगह-जगह गायन किया गया। जिला मुख्यालय गोपेश्वर के कलेक्ट्रैट परिसर में जिलाधिकारी गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश समेत तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों ने बंदेमातरम गीत का गायन किया। इस अवसर पर सभी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को भी सुना। पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार की मौजूदगी में अधिकारियों तथा जवानों ने पुलिस कार्यालय में राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गान किया। एसपी पंवार ने कहा कि बंदेमातरम केवल एक गीत ही नहीं अपितु राष्ट्रभक्ति, समर्पण, त्याग तथा कर्तव्यनिष्ठा का शाश्वत मंत्र हैं। राष्ट्रगीत ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देशवासियों में चेतना और संकल्प को जगाया। इसके चलते ही आज भी यह गीत हम सभी को मातृभूमि की सेवा के लिए प्रेरित करता है।

यह भी पढ़ें :  योग के मंच पर चमके नन्हे सितारे, अनुज गौड की पहल से गढ़वाल को मिला नई ऊर्जा का संदेश

पुलिस लाइन गोपेश्वर में पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट तथा विधानसभा परिसर भराड़ीसैंण में पुलिस उपाधीक्षक त्रिवेन्द्र सिंह राणा की मौजूदगी राष्ट्रगीत का वंदन किया गया। जनपद के सभी थानों, चौकियों एवं इकाइयों में भी सामूहिक रूप से वन्दे मातरम का गायन किया गया टीएचडीसी की विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना में अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर सामूहिक गायन किया। कार्यक्रम में अजय वर्मा, परियोजना प्रमुख (वीपीएचईपी), वरिष्ठ अधिकारी केपी सिंह महाप्रबंधक (टीबीएम),  पीएस रावत, महाप्रबंधक (पावर हाउस/टीबीएम), आरएस राणा महाप्रबंधक (ईएम), संजय ममगाईं अपर महाप्रबंधक (एचएम/मैकेनिकल), एसपी डोभाल अपर महाप्रबंधक (पावर हाउस), ओपी आर्य अपर महाप्रबंधक (सीओ/टाउनशिप),  आरएस पंवार उप महाप्रबंधक (सीओ),  बीएस चौधरी उप महाप्रबंधक (क्यूसी), वीडी भट्ट वरिष्ठ प्रबंधक (प्रभारी मानव संसाधन एवं प्रशासन) आदि मौजूद रहे। परियोजना प्रमुख अजय वर्मा ने वंदे मातरम के ऐतिहासिक महत्व एवं भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में इसके योगदान को रेखांकित किया। कहा कि ऐसे आयोजन देशभक्ति की भावना को प्रबल करते हैं और राष्ट्र निर्माण के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता को बढ़ावा देते हैं।

यह भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह में किया प्रतिभाग

The post चमोली में वंदे मातरम गीत की रही धूम appeared first on badhtabharat.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *