कोटद्वार : ऑटो और ई-रिक्शा के कारण लगने वाले जाम और दुर्घटनाओं की लगातार शिकायतें मिलने के बाद अब परिवहन विभाग हरकत में आ गया है। एक तरह कोर्ट के आदेश के बाद सभी जगह राष्ट्रीय राजमार्ग से ई-रिक्शा का संचालन बंद करते हुए कोटद्वार में भी लालबत्ती चौक से कौड़ियां और झंडाचौक से सिद्धबली मंदिर रूट पर ई-रिक्शा को कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए बंद कर दिया गया है, हालांकि अन्य सभी रूट पर ई-रिक्शा पहले की तरह ही संचालित होंगे। इन ई-रिक्शा वाहनों की स्पीड कम होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए दिन जाम लगता था, जिस कारण ये फैसला लिया गया है। वही ऑटो में तीन सवारी से ज्यादा बैठाने पर पिछले तीन दिन में कई ऑटो के चालान किए गए है, परिवहन विभाग की ये कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें :  डॉ. नीतू कार्की की मेहनत लाई रंग, सरकारी भवन में शिफ्ट हुआ राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय डोला–रियाड, मरीजों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं