मंगलौर। उत्तराखंड राज्य की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर नगर के मोहल्ला पठानपुरा स्थित एम. आई. इंटर कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मोहिउद्दीन अंसारी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मंगलौर मौजूद रहे। उक्त कार्यक्रम में उत्तराखंड बोर्ड रामनगर नैनीताल के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी एवं मोहन नैनवाल रमेश तिवारी उत्तराखंड बोर्ड प्रबंध अनुभाग, विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहे। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मॉडल बनाकर प्रस्तुत किए गये। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ व विद्यालय प्रबंधक मौलाना सिब्ते हसन सहित नगर पालिका परिषद मंगलौर के अवर अभियंता सुभाष चन्द्र एवं सफाई निरीक्षक जसवीर एवं अन्य कर्मचारी भी शामिल रहे।
The post राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर एमआई इण्टर कॉलेज मंगलौर में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम appeared first on badhtabharat.
