देहरादून :  भाजपा वरिष्ठ नेता एवं श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देहरादून में आयोजित उत्तराखंड के जनमानस को किया गया संबोधन ऐतिहासिक रहा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने राज्य की जनता को रजत जयंती वर्ष की शुभकामनाएं दीं और उत्तराखंड को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प दोहराते हुए 8260.72 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास कर विकास की सौगात दी जो उनके उत्तराखंड के प्रति लगाव को भी दर्शाता है।

यह भी पढ़ें :  एमडीडीए का अवैध प्लॉटिंग पर बड़ा प्रहार, सेरगढ़ माजरी ग्रांट में 20 बीघा क्षेत्र ध्वस्त

बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड ने 25 वर्षों की यात्रा में उल्लेखनीय प्रगति की है। कहा कि चारधाम परियोजना, ऑल वेदर रोड और पर्यटन से जुड़े प्रयासों से राज्य की अर्थव्यवस्था को नई गति मिली है। मोदी ने देवभूमि की जनता की सराहना करते हुए कहा कि यहां की संस्कृति, परंपरा और वीरता पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत है प्रधानमंत्री का उद्बोधन प्रेरणा स्रोत है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित प्रदेश के राज्यपाल राज्य सरकार के मंत्री, जनप्रतिनिधि तथा हजारों की संख्या में लोगों की उपस्थिति से स्थापना दिवस रजत जयंती कार्यक्रम गरिमामय रहा।

यह भी पढ़ें :  एसपी अरुणा भारती ने जीआरपी थाना लक्सर का किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए निर्देश

The post ऐतिहासिक रहा उत्तराखंड स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन – हेमंत द्विवेदी appeared first on badhtabharat.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *