गैरसैंण (चमोली) : उत्तराखंड की रजत जयंती के उपलक्ष्य में ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में दो दिवसीय समारोह के पहले दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा परिसर में राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी और आंदोलनकारियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

142.25 करोड़ की विकास परियोजनाएँ

  • लोकार्पण: 43.63 करोड़ की 27 योजनाएँ.
  • शिलान्यास: 98.62 करोड़ की 33 योजनाएँ.

मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के स्टॉलों का अवलोकन किया और खेल, शिक्षा, कृषि में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया। आईटीबीपी, आईआरबी, पुलिस, होमगार्ड, महिला आरक्षी, फायर सर्विस और एनसीसी महिला दस्ते ने 46वीं वाहिनी पीएसी बैंड की धुन पर शानदार रैतिक परेड पेश की, जिसका निरीक्षण सीएम ने किया।

यह भी पढ़ें :  शीतलहर से बचाव को जिला प्रशासन अलर्ट, जनपद में अलाव व रैन बसेरे संचालित; डीएम आकांक्षा कोंडे के निर्देश पर कंबल वितरण, स्वास्थ्य व राशन आपूर्ति व्यवस्था सुदृढ़

पीएम मोदी को धन्यवाद, अटल जी को स्मरण

सीएम धामी ने राज्यवासियों को रजत जयंती की बधाई दी और शहीदों-आंदोलनकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य कार्यक्रम में शिरकत कर राज्य का मान बढ़ाया और 8,200 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात दी। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने नया राज्य और विशेष औद्योगिक पैकेज देकर मजबूती दी।

राज्य की उपलब्धियाँ

  • विकास दर में तेज वृद्धि, कृषक आय बढ़ी.
  • बेरोजगारी में 4.4% कमी.
  • सतत विकास सूचकांक में देश में प्रथम.
  • मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट अवॉर्ड.
  • बुनियादी ढांचा, शिक्षा, स्वास्थ्य, हवाई-रेल कनेक्टिविटी में प्रगति.
यह भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री धामी ने वीर बाल दिवस पर गुरु गोविंद सिंह जी व चारों साहिबजादों को किया नमन

नई पहलें

  • आध्यात्मिक राजधानी बनाने पर जोर.
  • केदारखण्ड-मानसखण्ड में मंदिरों का पुनरुद्धार.
  • मंदिर माला मिशन, एक जिला एक मेला, साहसिक पर्यटन.
  • सख्त भू-कानून से माफिया पर अंकुश, नकल विरोधी कानून से पारदर्शिता.
  • लोकल टू ग्लोबल में अग्रणी भूमिका.

गैरसैंण को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने का ऐलान

  • मास्टर प्लान की DPR तैयार.
  • सारकोट गांव को मॉडल गांव बनाने की योजना.
  • चौखुटिया, ज्योतिर्मठ, घनशाली को उड़ान योजना से जोड़ने की घोषणा.

The post सीएम ने किया 142 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, तीन शहरों को उड़ान से जोड़ने की घोषणा appeared first on badhtabharat.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *