रुड़की।  गन्ना सीजन के चलते कोल्हूओं द्वारा जलाई जा रही प्लास्टिक, पाॅलिथीन व कूड़ा-कचरा से निकलने वाले जहरीले धुंअे की रोकथाम हेतू प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाकर कोल्हू स्वामियों के चालान काटे जा रहे है। इसी कड़ी में आज क्षत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम लण्ढौरा कस्बे में पहंुची, जहां टीम ने कई कोल्हू संचालकों को प्लास्टिक आदि न जलाने हेतू नोटिस थमाया। साथ ही कड़ी चेतावनी दी कि यदि प्लास्टिक आदि जलाते हुए पकड़े गये, तो जुर्माने के साथ ही अर्थदण्ड भी भुगतना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें :  एसपी अरुणा भारती ने जीआरपी थाना लक्सर का किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए निर्देश

पीसीबी अधिकारी डाॅ. राजेंद्र कठैत ने बताया कि उनकी टीम लगातार कोल्हूओं पर जाकर जांच-पड़ताल कर रही हैं ताकि कोल्हूओं में जलाई जाने वाली प्लास्टिक, कचरा व जूते-चप्पल की रोकथाम की जा सके। आज टीम के साथ वह स्वयं भी कस्बे में पहंुचे और कोल्हू संचालकों को नोटिस दिये। उन्होंने कहा कि कोल्हूओं में प्लास्टिक, पाॅलिथीन, कचरा आदि जलाये जाने से जहरीला धुंआ निकलता है, जिसके कारण हमारा वातावरण प्रदूषित होता है, जो हवा में घुलकर लोगों के जीवन को प्रभावित करता है। इसकी रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है।

यह भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने “ग्रामीण गढ़वाल समग्र स्वास्थ्य सेवा परियोजना” के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहनों का किया फ्लैग‑ऑफ

 

The post प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने लंढौरा क्षेत्र में कोल्हू संचालकों को थमाये नोटिस appeared first on badhtabharat.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *