• एसएसपी दून की अद्वितीय नेतृत्व क्षमता व अचूक रणनीति का फिर दिखा असर
  • विगत 09 दिनों के अंतराल में दून पुलिस ने विधानसभा विशेष सत्र के साथ – साथ महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री भारत सरकार के भ्रमण कार्यक्रम व रजत जयंती रैतिक परेड को सकुशल कराया सम्पन्न
  • प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों तथा अन्य राज्यों से लाखों की संख्या में देहरादून पहुंचे थे लोग
  • कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा/ यातायात व्यवस्था हेतु बनाई गई अचूक रणनीति का धरातल पर दिखा असर,
  • 04 हज़ार से अधिक छोटे व बड़े वाहनों के कार्यक्रम हेतु जनपद में आने के उपरांत भी मुख्य मार्गो पर यातायात के दबाव व जाम की स्थिति नहीं हुई उत्पन्न
  • राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों व रजत जयंती परेड में पुलिस ने दिखाई उत्कृष्ट कार्यकुशलता

देहरादून : एसएसपी देहरादून अजय सिंह की अद्वितीय नेतृत्व क्षमता व अचूक रणनीति का असर एक बार फिर देखने को मिला, जिसमें विगत 09 दिनों के अंतराल में दून पुलिस ने विधानसभा के विशेष सत्र के साथ – साथ महामहिम राष्ट्रपति भारत, प्रधानमंत्री भारत सरकार के भ्रमण कार्यक्रम व रजत जयंती रैतिक परेड जैसे बड़े आयोजनों को सकुशल रूप से सम्पन्न कराया गया।

यह भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने “ग्रामीण गढ़वाल समग्र स्वास्थ्य सेवा परियोजना” के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहनों का किया फ्लैग‑ऑफ

उत्तराखंड राज्य के 25 वे स्थापना दिवस के अवसर पर एफआरआई में आयोजित रजत जयंती समारोह के दौरान प्रधानमंत्री भारत सरकार के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु विभिन्न जनपदों तथा राज्यो से 2800 से अधिक बसों तथा 1200 से अधिक अन्य छोटे बड़े चौपहिया वाहनो से लगभग 01 लाख व्यक्ति देहरादून पहुँचे थे, इतनी बड़ी संख्या में लोगों तथा उन्हें लेकर जनपद में आने वाले वाहनों को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाना तथा कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत उन्हें सकुशल एवं व्यवस्थित रूप से गंतव्य को रवाना करना एक बड़ी चुनौती थी, जिसे एसएसपी दून के नेतृत्व में दून पुलिस द्वारा पूर्ण कार्य कुशलता के साथ सम्पादित किया गया।

यह भी पढ़ें :  हिंदूवादी संगठनों ने फूंका जिहादियों का पुतला

प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा/ यातायात व्यवस्था हेतु बनाई गई कुशल रणनीति का परिणाम धरातल पर दिखाई दिया, जिससे इतनी बड़ी संख्या में लोगों तथा वाहनों के जनपद में आगमन के उपरांत भी मुख्य मार्गो पर न तो यातायात के दबाव का असर देखने को मिला और न ही कही जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई।

The post एसएसपी अजय सिंह की अचूक रणनीति जिसने असंभव को बनाया संभव, 09 दिनों में देहरादून पुलिस ने विधानसभा विशेष सत्र के साथ – साथ राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम व रजत जयंती रैतिक परेड को कराया सकुशल सम्पन्न appeared first on badhtabharat.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *